तमिलनाडू के मधुरई में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अस्सी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पेरियाकुलम के डी.ई.ओ. वी.सेल्वम, थेनी गवरमेंट मेडीकल कालेज के प्रिंसपल थीरूनेवूकारसू, माउंट आबू से आये मूल्यनिष्ठ शिक्षा पाठ्यक्रम के निदेशक बी.के. पांडयामणि, मदुरई सबजोन प्रभारी बी.के. मीनाक्षी, संयोजक बी.के. उमा, कोविलपट्टी सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. सेलवी, समेत अनेक बरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।
इस अवसर पर वी. सेल्वम ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए संस्थान द्वारा की जा रही सेवाओं को अत्यंत आवश्यक बताया साथ ही बी.के. मीनाक्षी व बी.के. पांडयामणि ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकमानायें व्यक्त की।
इस दौरान बच्चों ने अपनी सुदंर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा सभी का मन मोह लिया और अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भी भेंट की गयी।