कर्नाटक के दावणगेरे में युवा मंत्रालय एवं ब्रहमाकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा “लाइफ स्किल एजुकेशन कैंप ” का आयोजित किया गया I जिसमें राज्य पुरूस्कार विजेता आर.एस. उंडी, राजनहल्लि सीतम्मा शासकीय कालेज की पूर्व प्राचार्य अन्नपूर्णा पाटील, प्रोफेसर वाणीश्री, और ओहिलेश्वर, एन.एन.सी. कोआर्डिनेटर मारूति नीलप्पा हावेरी, एन.एस.एस. के कोआर्डिनेटर लोकेशप्पा, योगा टीचर नीलप्पा, सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. लीला समेत कई स्कूल-कालेज की छात्रायें एवं संस्थान से जुड़े लोग मौजूद थे।
इस कैंप में अतिथियों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुये किसी एक लक्ष्य को निश्चित कर उसे प्राप्त करने के लिये मार्गदर्शित किया I योगा टीचर नीलप्पा ने शारिरिक व्ययाम एवं योगासन कराया I इस दौरान बी.के. बहनों ने एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए राजयोग का अभ्यास करने के अपील की, वहीं प्रतिभागियो को अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
कैंप के अंत में प्रतिभागीयों ने अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया।