बीके भगवान के कर्नाटक दौरे के दौरान कोलार में कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, वीमेन कॉलेज में नैतिक शिक्षा से सशक्त नारी विषय पर सम्बोधित करते हुए बीके भगवान ने राजयोग द्वारा स्वयं को आन्तरिक रुप से सशक्त बनाने की बात कही। आगे डॉ. बी.आर अम्बेड़कर श्रम सामर्थ योजना निर्माण केन्द्र में प्रशिक्षार्थियों को तनावमुक्ति विषय पर प्रेरित किया गया। इसी तरह ज़िला जेल में संस्कार परिवर्तन से अपराधमुक्त जीवन पर अपना वक्तव्य देते हुए बीके भगवान ने कैदियों को कारागृह को सुधारगृह समझ अपना जीवन परिवर्तित करने पर ज़ोर दिया।