समय पर वर्षा न होना, पर्याप्त अनाज पैदा न होना तथा समय पर मानसून न आना इन सभी समस्याओं का मूल कारण है निरंतर वृक्षों की कमी यदि वर्तमान समय अधिक से अधिक पौधे रोपित किये जाये व उनकी देखभाल की जाये तो निश्चित ही प्रकृति की व्यवस्था को सुधारा जा सकता है तथा इससे प्राप्त अतुलनीय संपदा से अपने जीवन को भरपूर किया जा सकता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुये ओड़िशा में राउकेला के कोयल नगर में स्थानीय सेवाकेंद्र एवं नागौन सेवाकेंद्र द्वारा सेव ह्यूमिनिटी बाय ग्रीन द अर्थ क्लीन द माइंड के तहत पौधारोपण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर प्रभात कुमार बिसवाल, जेलर निराकार पाधी, उद्योगपति अजय राजूका, बीके इतीश्री, बीके जयश्री एवं अन्य सदस्यों ने हारून अमीना इंग्लिश मीडियम स्कूल, गर्वमेंट यूपी स्कूल, पंचायत समिती जे. आर. कालेज एवं यूजीआई कालेज, ग्राम लिंद्रा एवं बी-ब्लॉक समेत अन्य स्थानों पर एक हजार से अधिक पौधे रोपित कर पर्यावरण को हरा- भरा एवं प्राकृतिक संपदा से भरपूर रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रभात कुमार बिसवाल, निराकार पाधी, उद्योगपति अजय राजूका ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त की एवं ब्रहमाकुमारीज द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के लिये किये गये कार्यों की सराहना की… वहीं बीके राजश्री ने संस्थान का परिचय देते हुये जीवन में ईश्वरीय ज्ञान का महत्व बताया।