गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर बनकर आती है, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रही है। बैंगलोर के गोट्टीगेरे सेवाकेन्द्र की, जहाँ पिछले 19 वर्षों से बच्चों के लिए समर कैम्प का सिलसिला अभी भी जारी है।
इस बार बच्चों के लिए 5 दिवसीय रीट्टि कम समर कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें अभियंता अनुसुईया श्रीनीवास रेड्डी, सबज़ोन प्रभारी बीके अम्बिका, कृष्णा इंटरनेशनल इवनिंग डिग्री कॉलेज की प्रचार्या डॉ. पुर्णिमा जोगी ने बच्चों के श्रेष्ठ भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया।
इस दौरान बच्चों को मिट्टी के बर्तन बनाना, कटपुतली के कार्यक्रम, चित्रकला, संगीत तथा अन्य गतिविधियों के साथ–साथ राजयोगा मेडिटेशन द्वारा स्वयं की आन्तरिक उन्नति के लिए कई युक्तियां बताई गई ताकि उनकी क्षमताओं का विकास हो सके।