बेंगलुरू के बसवानागुड़ी में आई.टी. प्रोफेशनल्स के लिये आई.टी. आउटरीच ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ बीके मार्गरेट बैरन, वीवी पुरम् सबजोन प्रभारी बीके अम्बिका, सरस साफ्टवेयर कंपनी के उपाध्यक्ष बीके बालाकिशोर, बीके मार्गरेट की उपस्थिति में हुआ।
वरदानी भवन में हुये इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में बीके मार्गरेट ने स्लीप इम्प्रूव युअर वेल बीइंग, क्र्रियेटिव विजुएलाईजेशन, जर्नल राइटिंग फॉर सेल्फ डिस्कवरी, क्रियेट कैन डू एन एट्यिूड, बिल्डिंग कांफीडेंस ड्यूरिंग प्रेजेंटेशन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशाला कराई और स्वयं बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिये सेल्फ स्टडी को आवश्यक बताया, इस दौरान कुछ मनोरंजक एक्टिविज भी कराई गई जिसमें उपस्थित सभी प्रतियोभागियों ने बढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान उन्होंने अपने जीवन को अनभवों को साझा किया और परमात्म शिव की श्रीमत पर चल अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने की बात कही, अंत में सभी प्रतिभागियों को ईश्वरीय सौगात व टोली वितरित की गई।