बेंगलुरु के जयनगर में लाइब्रेरी एरिया में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सौम्या रेड्डी, पार्षद रामामुर्ती, कोलम्बिया कॉलेज के सेक्रेटरी मालीनाथ ने किया शुभारम्भ, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कल्यानी ने कहा- कि मन से होती है स्वच्छता की शुरुआत.. इसलिए बाह्य के साथ आन्तरिक रुप से भी स्वच्छ रहने की है ज़रुरत।
अभियान का दूसरा कार्यक्रम जयनगर पार्क एरिया में हुआ सम्पन्न, पार्षद मालती सोमशेखर, पूर्व पाषर्द सोमशेखर, बी.ई.एस कॉलेज के निदेशक विजय समेत अन्य कई अतिथि मुख्य से हुए शामिल, प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने पर अतिथियों का आह्वान, पर्यावरण व स्वयं के भविष्य का रखे विशेष ख्याल।