कार्नाटक के मैंगलुरू सेवाकेंद्र पर पी.यू.सी एक्ज़ाम के टापर्स के लिए सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें 60 टॉपर्स बच्चों को बॉसकोस पी.यू कॉलेज के मैनेजिंग ट्रस्टी एस.एस बॉस्को, मैंगलुरू यूनिवर्सिटी में पॉलीटिकल साइंस के प्रोफेसर पी.एम धर्मा, युवा वाहिनी केंद्र समिति के उपाध्यक्ष नरेश, एम.एस हेगडे मेडिकल कॉलेज के ऐसोसिएट प्रोफेसर डॉ. परिणिता, गीता देवदास ने सम्मानित किया वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विश्वेश्वरी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस पूरे कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग मौजूद थे।