हैदराबाद के शांति सरोवर रिट्रीट सेण्टर द्वारा विशेष गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर ऑबस्टेकल फ्री लाइफ विषय के अंतर्गत ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया जिसकी मुख्य वक्ता शांति सरोवर रिट्रीट सेण्टर से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कोमल रही इस अवसर पर उन्होंने गणेशजी की तरह विघ्नविनाशक बनने के लिए जीवन में सकारात्मकता एवं सदैव परमात्मा की याद द्वारा विश्वकल्याण की भावना को उजागर करने की बात कही साथ ही खुशनुमा जीवन के कई टिप्स दिए।