यदि हमें मन की शांति चाहिए, रिश्तों में मिठास चाहिए तो हमें सकारात्मकता के पथ पर चलना होगा पॉजीटिवनेस जीवन में कितना ज़रूरी है ये बताने के लक्ष्य से हैदराबाद के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर द्वारा अनलॉकिंग द पॉजीटिविटी विषय पर ऑनलाइन टॉक का आयोजन किया गया जिसमें मुंबई से राजयोग शिक्षिका बीके विनीता ने मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित किया।