इस लॉक डाउन के चलते सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को उठानी पड़ रही है जो रोजाना कमाते थे और खाते थे। जो भी बचत थी। वह लॉकडाउन के इन दिनों में खत्म हो गई। जिनके लिए एक तरफ कुआं है तो दूसरी तरफ खाई सरकार द्वारा तो मदत हो ही रही है लेकिन ब्रह्माकुमारिज संस्थान द्वारा भी लगातार मदत की जा रही है अगली तस्वीरे आपको दिखा रहे है हैदराबाद के हुडा कॉलोनी, जेपीएन नगर और दीप्तिश्री नगर की जहां हुडा कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा 125 लोगों को, जेपीएन नगर द्वारा 70 और दीप्तिश्री नगर द्वारा 50 लोगों को दैनिक जीवन की चीजे जैसे दाल, चावल, शक्कर, तेल आदि उपलब्ध कराइ गई यह सारा आयोजन हुडा कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।