ऑनलाइन कार्यक्रमों में अगली खबर कर्नाटक के हुबली की है, हुबली के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं गोवा के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मेडिकल फील्ड से जुड़े विद्यार्थियों एवं चिकित्सकों के लिए मेंटल वेलबीइंग द बेस्ट एंटीडोट विषय पर आयोजित सेमिनार को उद्बोधित करने लिए संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से अंतराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके डॉ. सुनीता को आमंत्रित किया गया। आगे हुबली सबजोन प्रभारी बीके निर्मला एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े अधिकारीयों ने भी अपने विचार रखे अंत में बीके डॉ. सुनीता को सामाजिक तौर पर लोगों का मानसिक उत्थान करने के अतुलनीय कार्य हेतु अनपैरेल इमोशनल हीलर अवार्ड से वर्चुअल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।