Highlights on the 80 years services of the organisation

तमिलनाडु के कडलोर में संस्थान के सफलतापूर्वक 80वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विलूपुरम् के जैन स्वामी चित्थामूर, मर्चेण्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सम्मूगम, पीएमके पार्टी के जिला सचिव सम्मूगम, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. रामचंद्रन, कडलोर सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. जानकी, चेन्नई से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. उमा, तमिलनाडु ज़ोन की मीडिया कार्डिनेटर बीके सुन्दरेशन, समेत अनेक गणमान्य लोगो ने शिवध्वज फहराकार व दीप जलाकर किया।
इस दौरान बी.के. उमा ने सभी को संस्थान के 80 वर्ष में की गयी सेवाओं की संक्षिप्त में जानकारी दी,वहीं कार्यक्रम से पूर्व शहर में कलशयात्रा निकाली गयी थी I जिसमें बडी संख्या में बीके सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *