चेन्नई के हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर में संस्थान के खेल प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कुलदीप, मुख्यालय संयोजक बीके जगबीर, क्षेत्रिय संयोजक बीके रवि, तमिलनाडु ज़ोन की कार्यक्रम संयोजिका बीके बीना, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावथी, बीके मुथुमनी, बीके देवी और प्रभाग से जुडे सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
खिलाड़ियों को हार व जीत में अपनी मनो स्थिति को राजयोग मेडिटेशन द्वारा समान रखने के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीके जगबीर ने विजुलाईजेशन टेक्निक के बारें में बताया साथ ही मुंबई से मोटीवेसनल ट्रेनर प्रोफेसर ई.वी. गिरीश व बलराम तलरेजा ने जीवन में हिम्मत और मनोबल बढाने की युक्ति बताई
इस दौरान बीके बहनों ने प्रतिभागीयों को बताया कि यदि हम थोड़ा समय निकालकर स्वयं से बात करें, आत्म विश्लेषण करें व राजयोग का अभ्यास कर परमात्म शक्तियों को अपने में समाये तो निश्चित ही सर्व शक्तियों और गुणों से भरपूर हो जायेगें
अंत में बीके कुलदीप ने प्रतिभागीयों को पुरूस्कृत भी किया।