चेन्नई के हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर में योग की गहन अनुभूतियां विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया… जिसमें महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जोन की निदेशिका बीके संतोष वारंगल से आई बीके सविथा, तमिलनाडु जोन की सर्विस को–आर्डिनेटर बीके बीना, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावती, बीके मुथुमनी समेत हजारो बीके सदस्यों ने योग द्वारा विश्व मे प्रेम, एकता एवं शांति के प्रकम्पन फैलाये… और अंत में वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार भी व्यक्त किए।