बैंगलुरू के बसवानागुडी सेवाकेंद्र पर ब्रह्माकुमारीज़ में यूरोप और मिडिलइस्ट देशों के सेवाकेंद्रो की निदेशिका बीके जयंति, संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके
मृत्युंजय, वीवी पुरम् सबज़ोन प्रभारी बीके अंबिका समेत विदेश की कई वरिष्ठ बीके बहनों की उपस्थिति में हर्षोउल्लाष के साथ शुभ दीपावली मनायी गयी।
इस दौरान लक्ष्मी नारायण का चैतन्य दरबार सजाया गया l इसके साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया,जिसका 700 से अधिक लोगो ने
आनंद लिया।