कर्नाटक के दावणगेरे में भी बाल व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन समारोह सिद्धगंगा स्कूल के सेक्रेटरी डॉ. जयंत, क्लस्टर रिसोर्स पर्सन महारुद्रप्पा, राज्य पुरस्कार प्राप्त विज्ञान शिक्षक अशोक आर. उण्डी, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके लीला की मुख्य उपस्थिति रही।
इस शिविर में बच्चों को ईश्वरीय ज्ञान सुनाने के साथ-साथ योगा प्राणायाम भी सिखाया गया, वहीं कई प्रतियोगिताओं में सभी ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन दिया, जिसमें विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया, इस दौरान अंत में बच्चों ने अपने अनुभव सुनाए तो उनके अभिभावकों ने ऐसे आयोजन को बच्चों के लिए सफल बताया।