कर्नाटक के दावणगेरे स्थित संतेबेन्नूर में सर्वधर्म समावेश समागम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य धर्मों के प्रतिनिधियों में पांडोमट्टी में विरक्त मठ के श्रीमन् निरंजन डॉ. श्री.श्री. गुरुबसव महास्वामी जी, सेंट थॉमस चर्च के फादर स्टीवन डेसा, इब्राहिम सखाफी के मौलाना अल्-अज्, जैन युवक संघ के सेक्रटरी जयचंद जैन समेत अन्य कई धर्मनेता शामिल हुए।
इस अवसर पर मौजूद सभी अतिथियों ने परमात्मा को एक निराकार बताते हुए विश्व में प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश फैलाने का आह्वान किया, वहीं संस्थान द्वारा विश्व में की जा रही सेवाओं की सराहना भी की। इस दौरान सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके ममता ने सभी को ईश्वरीय सौगात भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।