ब्रह्माकुमारीज प्रोडक्शन हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और मलयालम, इन 5 भाषाओँ में बनी थिएटर फिल्म गॉड ऑफ गोड्स तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित द सिनेमा ब्रुकफील्ड्स में दिखाई गई इस मौके पर अरविन्द ऑय हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. कल्पना नरेन्द्रन, बन्नारी अमन सुगर ग्रुप के एमडी एसवी बालसुब्रमण्यम, केजी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. जी भक्तवत्सलम, सिनेमाटोग्राफर श्रीनिवास समेत कई विशिष्ठ एवं गणमान्य लोगों ने फिल्म के प्रति अपनी भावनाए व्यक्त की
इस अवसर पर राजयोग शिक्षिका बीके कोथाई दिनाकरन ने भी अपने विचार रखते हुए सभी को फिल्म देखने के साथ परमात्मा की ब्लेसिंग का अनुभव करने माना डबल बोनस लेने का आह्वान किया।