कर्नाटक में चिकमगलूर के आशा किरण स्कूल में ब्रेल लिपी में राजयोग पुस्तक के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. जे.पी. कृष्णेगोवडा, आशाकिराना के सेक्रेटरी वानी चंदरैह नायडू, कोषाध्यक्ष आशाकिरन एवं बीके भाग्याक्का समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में बीके भाग्यलक्ष्मी ने कहा कि कोई भी मनुष्य ईश्वरीय ज्ञान से अनभिज्ञ न रह जाए इसलिये इस पुस्तक को तैयार किया गया है, वहीं डॉ. जे.पी. कुष्णेगोवडा ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा की जाने वाली सेवाओं की सराहना की और माउंट आबू में हुये अनुभव को सबके साथ साझा किया।