छत्तीसगढ़ के धमतरी में – विश्व परिवर्तन के लिये सहज राजयोग विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महापौर अर्चना चौबे, योग प्रशिक्षक प्रहलाद देवांगन, सेवाकेंद प्रभारी बीके सरिता, राजयोग शिक्षिका बीके सरस एवं बीके प्राजक्ता ने दीप जलाकर किया।
इस दौरान महौपौर अर्चना चौबे ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आजकल हर चीज में मिलावट है।जिसके सेवन से शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ रहा हैसाथ ही बीके सरिता ने राजयोग के अभ्यास अपने तन व मन को स्वस्थ रखने की बात कही।
इस दौरान बीके सदस्यों सहित अनेक लोगों ने राजयोग का अभ्यास कर विश्व में शांति एवं शक्ति के प्रकंम्पन फैलायें ।