सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता लाने के लिए व मेडिटेशन के माध्यम से धूम्रपान, शराब आदि जैसी नकारात्मक आदतों से मनुष्यों को मुक्त कराने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के वाशेर्मंपेट सेवाकेंद्र द्वारा सामाजिक सुधार और ग्रामीण विकास रैली का आयोजन किया गया।
तमिलनाडु के टोंडीरपेट स्थित कैप्टन महल में रैली से पूर्व एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आइ.ए.एस वी. एन्बु सेलवन, कामराज मेट्रिक्यूलेशन स्कूल के संवाददाता के राजन, डॉ. एस. जयाचंद्रन, वी.पी.एन.ए चंद्रशेखर, तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कार्डीनेटर बीके बीना, कार्यक्रम प्रभारी बीके कौशाल्या मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
अंत में सभी अतिथियों ने शिवध्वज व हरि झंडी दिखाकर रैली को रवानगी दी।