16. चेन्नई, जहाँ हैप्पी विलेज रिट्रीट सेन्टर में बच्चों के लिए 2 दिवसीय बीके चिल्ड्रेन रिट्रीट आयोजित की गई। रिट्रीट में 400 बच्चों ने सभागिता की और सेवाकेन्द्र पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लोक नृत्य समेत अन्य कई प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर ज़ोनल सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावती ने बच्चों का श्रेष्ठ मार्गदर्शन किया और उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।