चेन्नई के रतन बाज़ार सेवाकेन्द्र ने डॉ. एम.जी. आर चेन्नई सेन्ट्रल सब-अर्बन रेलवे स्टेशन पर एंटी टोबैको डे कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें नशामुक्ति के लिए जागरुकता प्रदर्शनी, तंबाकू के सेवन के नुकसानों को दर्शता हुआ नाटक एवं राजयोगा मेडिटेशन प्रदर्शनी लगाई गई थी, इस अवसर पर चेन्नई सेंट्रल के आई.आर.टी.एस के निदेशक बी.गुग्नेसन, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा निदेशक पी. आनंदन, स्थानीस सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गीता समेत मौजूद सभी लोगों ने व्यसन के सेवन से बचने की प्रतिज्ञा ली।