राजधानी दिल्ली समेत मुम्बई एवं देश के अन्य कई हिस्सों में रीलिज़ करने के बाद तमिलनाडु के चेन्नई में भी गॉड ऑफ गॉड्स फिल्म को लांच कर दिया गया है जहां चेन्नई के फोर फ्रेम्स प्रिव्यू थिएटर में तमिल भाषा में फिल्म दिखाई गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आई फिल्म अभिनेत्री पद्मश्री वैजयन्ती माला, फिल्म निर्माता वी.ए. दुरई, मयलापुर विधायक आर. नटराज, पद्म भूषण वी.पी. धनन्जय, ऑल इंडिया हिन्दू महासभा के अध्यक्ष कोदामबक्कम समेत फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों, राजनेताओं एवं अन्य नामचीन लोगों ने फिल्म देखने के बाद अपने अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर गॉड ऑफ गॉड्स फिल्म के निर्देशक बीके वेंकटेश समेत तमिलनाडु में ब्रह्माकुमारीज़ की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना ने भी फिल्म को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी।