भारतीय संगीतकार एस.जे जननी द्वारा हालहीं में लांच की गई म्यूज़िक एल्बम अम्मा मा की रीलिज़ के उपलक्ष्य में चेन्नई के हैप्पी विलेज रिट्रीट सेन्टर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उनके सम्मान में चेन्नई की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावती, बीके देवी, बीके चित्रा एवं तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
5 अलग-अलग भाषाओं में रिकॉर्ड की गई इस एल्बम की म्यूज़िक कम्पोज़र, प्रड्यूसर एवं सिंगर एस.जे जननी है.. और साथ ही साथ ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से भी लम्बे समय से जुड़े है। इस दौरान रिट्रीट सेन्टर में जननी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया, जिसके पश्चात् उन्होंने अपनी मधुर आवाज़ से गीत की प्रस्तुति देकर समा को खुशनुमा बना दिया।