बच्चों और पैरेन्टस के रिस्तों को संवारने के लिए चेन्नई के अद्यार से ई-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि निम्हंस के ऐसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राधाकृष्णन और मुख्य वक्ता डायनमिक माइंड्स ग्रुप की को-फाउंडर डॉ. अदिति सिंघल थी और यह कान्फ्रेंस अद्यार की प्रभारी डॉ. बीके मुथुमनी के निर्देशन में आयोजित थी। जिसमे पैरेन्ट्स और चाइल्ड के रिस्ते बेहतर बनाने के लिए क्या टिप्स दिये गए।