मानसिक अस्वस्थता दुनिया भर में सबसे बड़ी समस्या है विश्व में मानसिक और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों की समस्या से जूझ रहे लोगों में भारत का करीब 15 प्रतिशत हिस्सा शामिल है इन्ही कुछ अहम बातों को मद्दे नजर रखते हुए ब्रह्माकुमारीज़ के चिकित्सक प्रभाग एवं तमिलनाडु ज़ोन द्वारा विटामिन्स फॉर हेल्दी माइंड थीम पर ऑनलाइन कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें मेडिकल फील्ड से जुडी कई विख्यात हस्तियों में पद्मविभूषण डॉ. वी शांता, चेन्नई काउंसलिंग फाउंडेशन की कोफाउंडर सरस भास्कर, पद्मश्री डॉ. जी भक्तवत्सलम समेत अन्य अतिथियों ने हिस्सा लिया साथ ही मानसिक बिमारियों से उभरने के कई टिप्स दिए। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में फेमस वायोलिन-वादक लालगुडी विजयलक्ष्मी, प्लेबैक सिंगर गनु बालसुब्रमण्यम एवं क्लासिकल डांसर अनन्या ने अपनी कला से सभी को भावविभोर किया तो वही आगे मुंबई से साइकोथेरोपिस्ट डॉ गिरीश पटेल, मुख्यालय से डॉ बनारसीलाल शाह, डायबीटोलोजिस्ट डॉ. श्रीमंत साहू, अद्यार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मुथुमणि समेत अन्य सदस्यों ने अपना उद्बोधन दिया।