ब्रह्माकुमारीज़ के साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग विंग तथा चेन्नई के अद्यार सेवाकेंद्र द्वारा अनलॉकिंग हैप्पीनेस विषय पर ऑनलाइन इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया जिसमें प्रभाग के अध्यक्ष बीके मोहन सिंघल ने कहा कि खुशी मन की स्थिति है जिसे हमारी सोच के अनुसार ढ़ाला जा सकता है वहीं प्रभाग के ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके सेल्वानाथन ने इवेंट के बारे में बताया तो राजयोग शिक्षिका बीके विजयलक्ष्मी ने सभी को राजयोग का सुंदर अभ्यास कराया। इस मौके पर क्वेश्चन आंसर का पैनल सेशन आयोजित हुआ जिसमें कॉरपोरेट ट्रेनर बीके ई वी स्वामीनाथन, तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, इसरो के पूर्व डायरेक्टर डॉ मिलस्वामी अन्नादुराई समेत अनेक अतिथि शामिल हुए।