चेन्नई के अद्यार में वैकुण्ठ लाइट हाउस की 8वीं सालगिरह अंदल कल्याण मंडप में मनायी गयी, जहां उनके द्वारा नए प्रोजेक्ट बनो महान की लांचिंग भी गई। इस मौके पर अतिथि के तौर पर ग्लोबल अचीवर्स कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. सेलवम, समाज सेवी गीता मोहन, जयंती राजू, वासंती रंगनाथन, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मुथुमनी की मुख्य उपस्थिति रही। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन हुआ, जिसके पश्चात् बीके मुथुमनी ने ‘बनो महान‘ प्रोजेक्ट के तहत सभी को अपने विचारों, शब्दों तथा कर्मों की इकोनॉमी करने का महत्व बताया।