चेन्नई में ब्रह्माकुमारीज़ के नुंगमबक्कम की अल्वार्तिरु नगर स्थित गीता पाठशाला में श्रीकृष्ण की सुन्दर झांकी सजाई गई थी, जिसमें श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए हॉल को स्वर्ग की तरह सजाया गया, वहीं अवलोकन कर्ताओं के लिए राजयोग शिविर का भी आयोजन कर उन्हें स्वयं का तथा परमात्मा का सत्य परिचय देने के साथ ही सतयुगी प्रिंस श्रीकृष्ण के गुणों को जीवन में धारण करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीकृष्ण की झांकी के दर्शन किए एवं राजयोग शिविर में भाग लेकर संस्था का परिचय भी प्राप्त किया।