मेरा भारत – स्वर्णिम भारत युवा बस यात्रा अभियान के ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन चेन्नई के हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर में किया गया। सकारात्मकता, स्वच्छता और राजयोग जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों के साथ निकाली जा रही इस बस यात्रा अभियान की ट्रेनिंग में अहमदाबाद से आयीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं अभियान यात्री बीके कृति, तमिलनाडू से युवा प्रभाग की जोनल कोआर्डिनेटर बीके रंजनी, सीनियर मेम्बर बीके मदन, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वीना एवं अन्य बीके सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा कैंडल लाइटिंग कर प्रोग्राम का उद्घाटन किया।
ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग एवं स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित किये गये इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सभी बीके बहनों ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त कीं और आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवओं को आध्यात्मिक रूप से सशक्त कर उन्हें विश्व नवनिर्माण के कार्य में सहभागी बनाना बताया।
अंत में सभी ने अभियान के लक्ष्यों को पूरा करने तथा लोगों में जागृति लाकर स्वर्णिम भारत बनाने का संकल्प लिया।