इस अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बैंगलौर के चामराजपेट में भी हजारों की संख्या में संस्थान से जुड़े लोगों ने योग साधना की। कर्नाटक सबजोन प्रभारी बीके पदमा के निर्देशन में आयोजित इस विशाल कार्यक्रम में ओम की ध्वनि, प्राणायाम व राजयोग के द्वारा मन और वायुमंडल को शांत तथा शक्तिशाली बनाने का प्रयास किया गया व कैंडल लाइटिंग कर आत्मा की ज्योति को राजयोग के माध्यम से सदा जागृत रखने का संकल्प लिया।