कर्नाटक में बीदर के ग्लोबल पीस विलेज में डीएसपी बसवेश्वर, सब इंस्पेक्टर सविता प्रियंका, पीआई रामप्पा सावलगी ने शिरकत की और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुमंगला और बीके सुनंदा से ब्रह्माकुमारीज संस्थान की गतिविधियों व परमात्म अवतरण की दिव्य जानकारी ली। बीके सुमंगला ने कहा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं बल्कि कुछ बोना पड़ता है..इसलिए हम ये संकल्प लें कि श्रेष्ठ कर्मों का बीज बोएंगे।