बेंगलुरु के जयनगर में 5थ ब्लॉक सेन्टर में छोटे बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वैल्यू क्वीज़ कोंटेस्ट, एथनिक ड्रेस कम्पटीशन, बी हैप्पी नो मेटर व्हाट थीम पर नृत्य नाटिका एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कल्याणी ने बच्चों को ब्रह्मा बाबा की जीवनी से अवगत कराया और बताया कि बाबा को बच्चे बहुत प्यारे थे। आगे चीफ गेस्ट के रुप में आए industrialist मोहन राज ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को लगातार स्कूलों एवं कॉलेजों में आयोजित किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम के प्रतिभागी सैकड़ों बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन दिया, वहीं क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को गैजेट्स का उपयोग कम करने, माता-पिता एवं बड़ों की मदद करनें, जंक फूड का सेवन ना करने समेत नियमित रुप से राजयोग एवं शारीरिक योगा करने के लिए प्रेरित किया। आगे विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।