बेंगलुरु के जयनगर स्थित 5थ ब्लॉक में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, गीत संगीत नृत्य समेत अन्य आध्यात्मिक चर्चाओं भी शामिल रही। कार्यक्रम में सकामबी नगर की पार्षद मालथी सोमशेख, सेवाकैन्द्र प्रभारी बीके कल्याणी उपस्थित थी।