बेंगलुरु जहां गोट्टीगेरे स्थित राजयोग भवन में विशेष फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसका विषय रहा न्यू एडुकेशन फॉर न्यू एरा एंड प्रेक्टिकल एक्स्पीरिएंस ऑफ राजयोग कार्यक्रम का उद्घाटन वी.वी.पुरम सबज़ोन प्रभारी बीके अम्बिका, पीयू कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल बीके महेंद्रप्पा, डॉन बोस्को कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल आश्विन कुमार समेत अन्य विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ जिसके पश्चात बीके अम्बिका ने एप्लाइड साइंस ऑफ स्पिचुएलिटी विषय पर सभा को संबोधित किया इस कार्यक्रम में डॉन बोस्को कॉलेज से आए प्रतिभागियों में करीबन 50 फैकल्टीज ने राजयोग अभ्यास को जीवन में धारण करने के साथ सकारात्मक जीवन शैली अपनाने का संकल्प किया…