बेंगलुरु में गोट्टीगेरे के राजयोगा भवन में शिक्षकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आए पूर्व कानून मंत्री टी.बी. जयचन्द्र, ए.एम.सी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ए.जी. नटराज, भारत एजुकेश सोसाइटी बेंगलुरु के निदेशक एन.एस. विजय, वी.वी. पुरम् सबज़ोन प्रभारी बीके अम्बिका समेत अन्य कई विशिष्ट अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस कार्यक्रम का विषय था.. शिक्षक… भविष्य की मूर्ति, जिसमें अपना वक्तव्य देते हुए बीके अंबिका ने मौजूद सभी शिक्षकों को दुनिया के असली मूर्तिकार के रुप में सम्बोधित किया और बच्चों को नैतिक मूल्यों को अपनाने की शिक्षा देने की बात कही। वहीं मुख्य अतिथियों ने संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही ब्रह्माकुमारीज़ की शिक्षा को वास्तविक शिक्षा बताया।