बेंगलुरु में हाल ही में संस्कार टीवी, आयुष टीवी और ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के कला एवं संस्कृति प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘आर्टिस्ट टुवर्ड्स डीवाइन कल्चर‘ थीम पर फ्रीडम पार्क में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ इस मौके पर प्रभाग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके दयाल, मुख्यालय संयोजक बीके सतीश, प्रभाग के एक्ज़िकेटिव मेम्बर बीके विश्वनाथ, चामराजपेट सबज़ोन प्रभारी बीके पद्मा समेत वरिष्ठ महानुभावों ने उपस्थित होकर अपने दिल के उदगार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में बोलीवुड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह समेत नाट्य नीनाद अकादमी, ओमकार इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स और प्रियंका एंड ग्रुप ने ऐसी मनमोहक प्रस्तुतियां दी मानो आध्यात्मिक निर्देशन में युगशिल्पी कलाकारों का करवा विश्व के नवनिर्माण हेतु चल पड़ा हो.. कार्यक्रम के अंत सभी अतिथियों को बीके बहनों ने फेटा पहनाकर एवं परमात्म चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया