हमारे दुख का कारण कई बार हमारी परिस्थिति नहीं बल्कि हमारा स्वभाव होता है अगर स्वाभाव खुशनुमा बन जाए तो प्रतिकूल परिस्थितियोँ में भी आशा के किरण की अनुभूति होती है ऐसी ही कुछ बातों को लेकर बंगलुरु के बस्वानागुड़ी स्थित वरदानी भवन में ‘हैप्पी एटीटयूड यानि हैप्पीत्युड‘ विषय पर विशेष आईटी प्रोफेशनल्स के लिए कार्याशला का आयोजन हुआ जिसे मुंबई से मोटिवेशनल ट्रेनर प्रो. बीके ई वी गिरीश ने उद्बोधित किया तो वही आगे मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद अरवी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर और डायरेक्टर डॉ. पुरुषोत्तम बंग ने अपने दिल के उदगार रखे
कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन से हुआ था जिसके पश्चात राजयोग शिक्षिका बीके स्नेह ने संस्था का संक्षिप्त में परिचय दिया तो वही विविपुरम सबजोन प्रभारी बीके अम्बिका ने अपने विचार रखे
आगे भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, आरवी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भारत एडुकेशन सोसाइटी, जनरल मोटर्स कंपनी लिमिटेड समेत अन्य कई स्थानों पर बीके इवी गिरीश ने पॉवर ऑफ कंसंट्रेशन, हैप्पीत्युड एंड स्लीप मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट और पॉजिटिव थिंकिंग जैसे कई विषयों पर सेशंस लिए