इसी क्रम में बेंगलुरु में सुब्रमंयापुरा के नेशनल हाई स्कूल में ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बच्चों में जागरुकता बढ़ाई गई। ये कार्यक्रम इस्रो लेआउट सेवाकेन्द्र द्वारा आयोजित किया गया था.. जिसमें स्कूल के हेड मास्टर रामनाथ हेगडे, सीनियर फैकल्टी राजू, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मेघा तथा बीके सुजाता ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर बीके मेघा ने सभी को धरती मां की रक्षा एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपनी ज़िम्मेवारी निभाने की बात कही। साथ ही प्रत्येक वर्ष.. प्रत्येक छात्र द्वारा कम से कम एक पेड़ लगोन के उद्देश्य से शपथ ग्रहण कराई गई।