बेंगलुरु के उत्तराहल्ली स्थित कर्नाटक गवर्मेन्ट हाई स्कूल में इस्रो लेआउण्ट सेवाकेन्द्र द्वारा ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ड न. 184 के पार्षद हनुमंथाई, साउथ बेंगलुरु के फोरेस्ट ऑफिसर हरिश, स्कूल की हेड मिस्ट्रेस बेबी रानी, राजयोग शिक्षिका बीके सुजाता एवं बीके मेघा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर पौधा रोपण समेत बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरुक कराया गया एवं मानवीय जीवन में प्रकृति की भी भूमिका कितनी अहम है।