बेंगलुरु के बसवानागुडी सेवाकेन्द्र ने लोगों को धूम्रपान, तम्बाकू और नशीले पदार्थों के सेवन के बुरे प्रभावों के बारे में अवगत कराने के लिए जागरुकता शिविर का दक्षिण-पश्चिम रेलवे स्टेशन पर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आए अतिथियों में अतिरिक्त डिवीज़न रेलवे प्रबंधक कल्याणी सेतुराम, नम्मा मेट्रो के उप महाप्रबंधक श्रीरघुरामन, वी.वी.पुरम सबज़ोन प्रभारी बीके अम्बिका ने रिबन काटकर शुभारम्भ किया।
धूम्रपान छोड़ने के लिए जो लोग दृढ़ हैं, वे राजयोग का अभ्यास करके अपनी आदतों को बदल सकते हैं क्योंकि राजयोग नशे की आदतों से छुड़ाने में मदद करता है। इसके लिए खास नशामुक्ति के लिए यहां दवाईंया भी वितरित की गई, इस दौरान 5000 से ज़्यादा लोग लाभान्वित हुए।