बेंगलुरु के वरदानी भवन में वी वी पुरम सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अम्बिका के निर्देशन में शिविर में बच्चों में आध्यात्मिक गुणों और नैतिक मूल्यों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया इसके अलावा, शिविर में गायन, कला और नृत्य एवं मूल्य आधारित खेल और कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। बच्चों ने पूरे उमंग उत्साह के साथ कैंप में भाग लिया और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का संकल्प भी किया… इस मौके पर मुख्य अतिथियों में कॉमेडी सीरिअल्स के डायरेक्टर मल्लिकार्जुन, एआईटी कॉलेज से डॉ टी शशीप्रिया समेत गई गणमान्य लोग शामिल हुए।