कर्नाटक के बेलागवी जिला एवं सत्र न्यायधीश एच ए मोहन ने सपरिवार ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साईलेस वैली रिट्रीट सेन्टर का अवलोकन किया। इस दौरान न्यायधीश की बेटी कुमारी प्रिया भी उपस्थित थी जिसने हाल ही में केन्या में 4 सौ मीटर में ब्रोन्ज मेडल जीता था। इस दौरान रिट्रीट सेन्टर की प्रभारी बीके भारती ने उनका स्वागत किया तथा उन्हें ईश्वरीय ज्ञान चर्चा करते हुए कुछ समय के लिए ईश्वरीय अनुभूति करायी। इसके पश्चात उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित भी किया।