तमिलनाडू के नागेरकोईल सेवाकेंद्र में युवाओं के लिये एक दिवसीय रिट्रीट का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एस.एम.आर.वी मिडिल स्कूल के सचिव थिरू कुमार स्वामी, वडसेरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कोकिला ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर बीके शिवा रामा कृष्णन ने रिट्रीट की जानकारी देते हुए कहा कि यह रिट्रीट युवाओं को शारिरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिये आयोजित की गई है।