अगली खबर राजस्थान के अजमेर से है जहां राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा राजीव गाँधी ऑडिटोरियम, बोर्ड ऑफ एजुकेशन में बॉडी बिल्डिंग मेन फिजिक चौंपियनशिप एवं फर्स्ट समर मिस्टर राजस्थान का आयोजन किया गया… इस प्रतियोगिता में मुख्यालय माउंट आबू से बीके सागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है… यह गर्व की बात है की इस किताब को उन्होंने मेडिटेशन एवं शाकाहारी भोजनं से हासिल किया है… बीके सागर को उनकी अचीवमेंट के लिए शुभकामनाए देने हेतु संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता द्वारा कई बीके सदस्यों की उपस्थिति में मैडल एवं शील्ड देकर उनका स्वागत सत्कार किया गया….