ख़बर है मुख्यालय शांतिवन में ही जहां 40वें समर कैम्प का आरम्भ हो चुका है। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, संस्थान की कोषाध्यक्ष राजयोगिनी दादी ईशु, संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर, शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष बीके मृत्युंजय, उपाध्यक्ष बीके शीलू द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ एवं बच्चों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। बड़ी संख्या में देश भर से आए बच्चों की रही उपस्थिति।