संस्थान के मेडिकल प्रभाग और मुख्यालय से संचालित रेडियो मधुबन 90.4 एफएम द्वारा लोगों के मानसिक सशक्तिकरण के लिए कॉल आफ टाईम विषय पर आनलाइन टॉक का आयोजन किया जिसमें मेडिकल प्रभाग के सह सचिव डॉ. सचिन परब, प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बीके अविनाश, यूपी के समाजसेवी अरविंद सांगल, मुख्यालय से डॉ. बीके मेघना मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए इस पूरी बातचीत का संचालन रेडियो मधुबन के आरजे बीके रमेश ने किया।
इस चर्चा की शुरूआत में डॉ. सचिन ने सभी हेल्थ प्रोफेसनल्स को प्रतिदिन अपना स्वयं का ध्यान रखने के लिए कुछ वक्त निकालने की सलाह दी। अन्य वक्ताओं ने सशक्तिकरण के लिए कई बातों पर ध्यान खिचवाया।