खिलाड़ियों, फिटनेस प्रशिक्षकों, खेल अधिकारियों, खेल संघों और स्वास्थ्य क्लबों सहित खेल की दुनिया से संबंधित लोगों के जीवन में आध्यात्मिक विकास के लिए सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशाला, संवाद और मेडिटेशन शिविर के माध्यम से निरंतर प्रयासरत ब्रह्माकुमारीज संस्थान के खेल प्रभाग द्वारा रोल ऑफ राजयोग फॉर फिटनेस थीम के अंतर्गत ऑनलाइन कांफ्रेंस का आगाज हुआ जिसमें विशेष अतिथियों में भारत की पूर्व मैराथन रनर डॉ. सुनीता गोदारा, फिटनेस एक्सपर्ट तेजिंदर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
आध्यात्मिक उर्जा से स्वस्थ एवं फिट शरीर के साथ शक्तिशाली मन से सफलता कैसे प्राप्त करे इसपर आगे वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज, मोटिवेशनल स्पीकर बीके ईवी गिरीश, कॉर्पोरेट ट्रेनर बीके ईवी स्वामीनाथन समेत अन्य बीके सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।